Breaking News

देवरिया में सरयू नदी में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, गोताखोरों ने सभी की जान बचाई; प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल

Bolta Sach News
|
Devotees in the Saryu River in Deoria
बोलता सच,देवरिया। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार सुबह देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र स्थित थाना घाट पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। श्रद्धालुओं से भरी एक डोंगी नाव सरयू नदी में पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। नाव में करीब एक दर्जन श्रद्धालु सवार थे, जिन्हें स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की तत्परता से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
बुधवार की सुबह कार्तिक पूर्णिमा स्नान का शुभ मुहूर्त शुरू होते ही हजारों श्रद्धालु सरयू तट पहुंचे। परंपरा के अनुसार कई लोग नदी पार जाकर स्नान करने लगे। इसी दौरान लगभग 12 श्रद्धालुओं को लेकर जा रही लकड़ी की डोंगी नाव नदी के बीचोंबीच पहुंची तो ओवरलोडिंग और तेज बहाव के कारण असंतुलित होकर पलट गई। अचानक नाव पलटने से श्रद्धालु नदी में गिर पड़े और चीख-पुकार मच गई।
घाट पर मौजूद स्थानीय गोताखोरों और नाविकों ने साहस दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई और सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ लोग तैरकर किनारे पहुंचे, जबकि अन्य को रस्सी फेंककर निकाला गया। हादसे के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई और महिलाएं-बच्चे दहशत में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते ओवरलोड नावों पर कोई रोक नहीं थी। कई नाविक अधिक कमाई के लिए क्षमता से दोगुने यात्रियों को बैठा रहे थे। यही कारण रहा कि यह बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
स्थानीय गोताखोरों की बहादुरी की सराहना करते हुए प्रत्यक्षदर्शी रामनरेश यादव ने बताया कि नाव पलटते ही चार गोताखोरों ने तुरंत नदी में छलांग लगाई और सभी लोगों को बाहर निकाला। प्रशासन के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने राहत कार्य शुरू कर दिया था।
हादसे के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि बिना लाइफ जैकेट और सुरक्षा इंतजाम के नावें कैसे चल रही हैं। बरहज घाट पर इन दिनों बिना पंजीकरण और प्रमाणपत्र की दर्जनों नावें श्रद्धालुओं को पार करा रही हैं।
स्थानीय निवासी संतोष तिवारी ने कहा, “हजारों की भीड़ थी, लेकिन न तो रेस्क्यू बोट थी और न ही गोताखोरों की सरकारी टीम। अगर स्थानीय लोग तत्परता नहीं दिखाते, तो आज बड़ी त्रासदी होती।”
घटना की सूचना पर एसडीएम विपिन द्विवेदी और बरहज थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। डोंगी नाव को जब्त कर लिया गया है और संबंधित नाविक पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि अब बिना अनुमति कोई नाव नदी में नहीं उतरेगी और सभी घाटों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
यह हादसा प्रशासन को एक बार फिर यह याद दिला गया कि भीड़भाड़ वाले पर्वों पर सुरक्षा इंतजामों की अनदेखी कितनी खतरनाक हो सकती है।

इस खबर को भी पढ़ें : देवरिया में युवती का मेकअप के दौरान वीडियो बनाकर वायरल, स्टूडियो प्रबंधक सहित कई पर मुकदमा

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “देवरिया में सरयू नदी में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, गोताखोरों ने सभी की जान बचाई; प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल”

Leave a Reply