Breaking News

काम के दौरान करंट लगने से बिजली मिस्त्री की जान गई

Bolta Sach News
|
काम के दौरान
रामपुर कारखाना। नवनिर्मित मकान की वायरिंग का काम पूरा करने के बाद बृहस्पतिवार को मेन लाइन से जोड़ते समय बिजली मिस्त्री करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। पीएचसी डुमरी से डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां इलाज शुरू होने से पहले उसकी मौत हो गई। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए युवक के शव को घर ले आए।
जानकारी के अनुसार, गुदरी बाजार निवासी 21 वर्षीय आदित्य मद्धेशिया बिजली मिस्त्री था। बृहस्पतिवार को वह दो-तीन अन्य कामगारों के साथ रामपुर कारखाना के धूस मोहल्ले में एक शख्स के यहां वायरिंग कर रहा था। वायरिंग का काम पूरा होने के बाद चेक करने के लिए वह मेनलाइन से जोड़ने लगा। इस दौरान करंट की चपेट में आ गया था। पिता अजय गुजरात में एक कंपनी में काम करते हैं। इकलौते पुत्र आदित्य की मौत की जानकारी मिलते ही वह घर के लिए निकल पड़े हैं।

इसे भी पढ़ें- नायब नाजिर की हिरासत पर नाराज़गी: कर्मचारियों ने डीएम से की मुलाकात, जताया विरोध

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply