Breaking News

कुशीनगर में ई-रिक्शा चालक की हत्या:युवक ने ईंट से किया हमला, सवारियों की तलाश में खड़ा था, पुरानी रंजिश की आशंका

Bolta Sach News
|
E-rickshaw driver in Kushinagar

कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)। कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को सवारियों की तलाश में खड़े एक ई-रिक्शा चालक की हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

सुभाष चौक पर हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी 26 वर्षीय डब्लू अपने ई-रिक्शा के साथ सुभाष चौक पर सवारियों का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान कप्तानगंज के हरिहरनाथ उत्तरी गांव निवासी भोला वहां पहुंचा और अचानक पीछे से डब्लू के सिर पर ईंट से वार कर दिया।
अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
हमले के बाद घायल डब्लू को स्थानीय लोगों ने तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीएचसी मथौली भेजा गया। वहां से डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी भोला मानसिक रूप से अस्वस्थ है और अक्सर नगर में घूमता रहता था। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के पिता रामभवन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस जांच में जुटी
अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार और सीओ कसया कुंदन सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना की स्पष्ट तस्वीर सामने आ सके।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक डब्लू परिवार का सहारा था। उसके परिवार में माता-पिता, पत्नी, तीन साल की बेटी और एक छोटा भाई है। बताया गया कि कुछ साल पहले उसके बड़े भाई की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। अब परिवार पर एक और दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

ये भी पढ़े : पतेया गांव में पिता-पुत्र के विवाद में चाकूबाजी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, बेटा फरार

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “कुशीनगर में ई-रिक्शा चालक की हत्या:युवक ने ईंट से किया हमला, सवारियों की तलाश में खड़ा था, पुरानी रंजिश की आशंका”

Leave a Reply