देवरिया/पैकौली। कोतवाली क्षेत्र के खोराराम बंबइया टोल में टीनशेड चाय दुकान व गुमटी रखकर अन्य सामग्री बेचने वाले दुकानदार से सिगरेट नहीं देने पर बाइक सवार तीन मनबढ़ों ने फायर झोक दिया था। गोली दुकानदार के सिर के उपर से होती हुए बिजली मीटर जा घुसी थी। गोली चलाने के बाद तीनों आरोप भागने में सफल रहे है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। उसकी तहरीर पर पुलिस ने एक युवक को नामजद करते हुए दो अज्ञात को भी आरोपित किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
इसे भी पढ़ें- जिला जेल में प्रशासन की सख्ती, डीएम-एसपी ने की औचक जांच
➤ You May Also Like



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































