Breaking News

बिजलीकर्मियों की हड़ताल से संकट के आसार, शिक्षकों-छात्रों की लग सकती है ड्यूटी

Bolta Sach News
|
बिजली कर्मचारियों
लखनऊ : बिजली कर्मचारियों की हड़ताल घोषित, प्रशासन तैयार कर रहा बैकअप प्लान बिजली विभाग कर्मचारियों की 29 मई से प्रस्तावित हड़ताल शुरू हो रही है। हड़ताल के दौरान राजधानी की बिजली व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए राजकीय आईटीआई व राजकीय पॉलीटेक्नीक विद्यार्थियों और शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा सकती है। सभी संस्थानों के प्रधानाचार्यों ने अपने-अपने छात्रों की सूची जिला प्रशासन को भेज दी है।

अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि पहले चरण में संस्थान से 91 विद्यार्थियों की सूची भेजी गई है। जबकि, चारबाग राजकीय आईटीआई, मोहनलालगंज और औरंगाबाद राजकीय आईटीआई से 20-20 छात्रों की सूची जिला प्रशासन को सौंपा गया है। हड़ताल के दौरान विषम परिस्थितियों में इन विद्यार्थियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।  राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने बताया कि संस्थान से करीब 150 विद्यार्थियों को विषम परिस्थितियों के लिए तैयार किया गया है। जरूरत पढ़ने पर शिक्षकों भी ड्यूटी लगाई जा सकती है। हीवेट पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य कुंदन सिंह ने बताया कि मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व अन्य कोर्स के विद्यार्थियों को कार्यशाला में प्रशिक्षण देते हुए ड्यूटी के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है।


इसे भी पढ़ें-
बिजली बिल में जून से 4.27% की बढ़ोतरी, उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply