बोलता सच : देवरिया जिले के रुद्रपुर कस्बे में एक दुकान से बड़ी मात्रा में नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बरामद हुए हैं। न्यू कविता स्टोर पर की गई छापेमारी में वीट क्रीम के 796 नकली पैक और ब्लू हेवन के 572 नकली आई लाइनर व मस्करा मिले। ब्लू हेवन कॉस्मेटिक्स और रेकिट बेनकिजर इंडिया के लीगल मैनेजर अंकुर शर्मा को रुद्रपुर बाजार में नकली प्रोडक्ट्स की बिक्री की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ दुकान पर छापेमारी की गई।
बस स्टेशन रोड स्थित दुकान के मालिक मोजीलाल के पास सामान की कोई बिल या कागजात नहीं मिले। यह कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63/65 के तहत दंडनीय अपराध है। कंपनी के मैनेजर ने दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। छापेमारी के दौरान रुद्रपुर कोतवाली के दरोगा शिवम तिवारी और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
इसे भी पढ़े : देवरिया में सिर कटा शव मिलने की गुत्थी सुलझी, बेटा ही निकला कातिल
➤ You May Also Like



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































