Breaking News

प्राथमिक विद्यालय में फर्जी नामांकन और धन गबन की जांच के आदेश, बीएसए ने तीन दिन में मांगी रिपोर्ट

Bolta Sach News
|
fake in primary school
बोलता सच : देसही देवरिया क्षेत्र के शामपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में फर्जी नामांकन और सरकारी धन के गबन के आरोपों की जांच का आदेश दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) शालिनी श्रीवास्तव ने बीईओ पंकज कुमार सिंह को तीन कार्य दिवस के भीतर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
यह कार्रवाई उस शिकायत के आधार पर की गई है जो शामपुर गांव निवासी इरशाद द्वारा 4 फरवरी को बीएसए को सौंपी गई थी। शिकायत में प्रधानाध्यापक पर विद्यालय में 50 फर्जी नामांकन दर्ज कर मिड-डे मील और कन्वर्जन कास्ट जैसी योजनाओं में अनियमितता करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शिकायतकर्ता ने उन बच्चों की सूची भी साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत की है जो कभी विद्यालय नहीं आते, फिर भी नामांकन में दर्ज हैं। बीएसए ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के निर्देश देते हुए स्पष्ट किया है कि जांच की प्रक्रिया और निष्कर्षों की जानकारी शिकायतकर्ता को भी दी जाए।

ये भी पढ़े : उत्कर्ष सिंह हत्याकांड: देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, आरोपियों के घर पर कार्रवाई की मांग उठी

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply