बोलता सच : देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना का खुलासा हुआ है। पुलिस ने नकली पुलिसकर्मी बनकर एसएसबी जवान से बाइक लूटने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना 7 जुलाई की रात की है। सल्लहपुर निवासी एसएसबी जवान सुशील कुमार छुट्टी पर घर आए थे। सल्लहपुर मोड़ के पास एक व्यक्ति ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उनकी बाइक की चाभी मांगी। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट कर बजाज प्लाटिना बाइक (UP 56 D 9611) लूट ली।
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बिहार के गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी अनिल राम को सल्लहपुर महुरांव स्थित ईंट भट्ठे के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर लूटी गई बाइक समेत कुल तीन मोटरसाइकिल बरामद की गईं।
इस मामले में तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं। इनमें भटनी थाना क्षेत्र के सल्लहपुर निवासी अमरेंद्र यादव, गोपालगंज के बंजरिया निवासी सचिन पांडेय उर्फ हैप्पी पांडेय और भटनी के डेमुसा गांव के राहुल यादव शामिल हैं। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मामले में धारा 309(6), 324(4), 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़े : ग्रामीण विकास की नई सोच: सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव की जनसेवा पर पहल
➤ You May Also Like



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































