Breaking News

पिता बना बाधा, बेटी ने प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट

Bolta Sach News
|
पिता बना बाधा
बोलता सच देवरिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के भरौली बाजार महुआबारी गांव में मंगलवार की रात एक बेटी ने कुल्हाड़ी से मारकर बुजुर्ग बाप की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में पिता के बाधक बनने पर युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। गांव के चार लोगों पर पुरानी रंजिश में पिता को मारपीट कर लहूलुहान करने का आरोप लगाते हुए उसने पुलिस को भटकाने की भी कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी।
सदर कोतवाली क्षेत्र के भरौली बाजार महुआबारी गांव निवासी उदयभान यादव (65) के दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ा बेटा दिव्यांशु परदेस में है जबकि छोटा बेटा दीपांशु और बेटी दीपाली पिता के साथ घर पर रहते थे। मंगलवार की रात घर की पहली मंजिल पर कमरे में उदयभान लहूलुहान हालत में अचेत मिले। परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घर में मौजूद बेटी दीपाली का कहना था कि पिता गांव के ही एक व्यक्ति के साथ दावत में गए थे। आरोप लगाया कि वहां चार लोगों ने मिलकर पिता को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद आरोपी घर पर छोड़कर भाग गए।
उदयभान यादव के छोटे भाई धर्मेंद्र ने चारों आरोपियों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी। मामले की जानकारी पर एसपी विक्रांत वीर ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस टीम उदयभान की बेटी दीपाली और अन्य परिजनों की हरकतों पर नजर बनाए हुए थी। बुधवार की देर शाम दीपाली को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने पिता की हत्या की बात कबूल कर ली। इसके बाद कोतवाली क्षेत्र में मूड़ाडीह गांव निवासी उसके प्रेमी पवन गोंड को भी पुलिस ने दबोच लिया। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। एसपी, देवरिया विक्रांत वीर ने कहा कि भरौली बाजार में बुजुर्ग की हत्या के मामले में जांच के दौरान उसकी बेटी का नाम सामने आया। पूछताछ में उसने अपने प्रेमी का नाम बताया। हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली है। हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। विधि कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े : ईंट से कूंचकर हत्या, दरोगा का बेटा बना शिकार

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply