Breaking News

सूचना न देने पर अभियंता दंडित, वेतन से वसूले जाएंगे ₹25,000

Bolta Sach News
|
For not giving information
बोलता सच बनकटा/रामपुर बुजुर्ग। आरटीआई कार्यकर्ता की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग,देवरिया के अधिशासी अभियंता पर मुख्य सूचना आयुक्त डॉ. राजकुमार विश्वकर्मा ने 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही आदेश दिया है कि जब तक यह राशि वसूल नहीं हो जाती, तब तक उनका वेतन स्थगित रहेगा। बनकटा क्षेत्र के अहिरौली बघेल निवासी आरटीआई कार्यकर्ता आनंद सिंह ने मांग की थी कि भाटपाररानी- रतसिया–प्रतापपुर मार्ग का नाम स्वतंत्रता सेनानी स्व. चंदर सिंह उर्फ सुराजी , तथा अहिरौली बघेल–सोहनपुर मार्ग का नाम संग्राम सिंह के नाम पर रखा जाए।

इसे भी पढ़े : खड्डा विधायक की गाड़ी को झटका, काफिले में हुई टक्कर

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply