Breaking News

मईल गांव के युवक से फर्जी डीएसपी बनकर 38 हजार की ठगी, केस में फंसाने की दी धमकी

Bolta Sach News
|
From a youth of Mayil village
बोलता सच : मईल गांव के एक युवक को फर्जी डीएसपी बनकर फोन करने वाले जालसाज ने एफआईआर और अश्लील फिल्म बनाने का झूठा आरोप लगाकर डराया और 38 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का शिकार हुआ युवक जब धोखे का शिकार होने का एहसास हुआ, तो शनिवार की शाम पुलिस से शिकायत की।
पीड़ित मनोज की मईल चौराहे पर पान की दुकान है। शनिवार दोपहर उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और खुद को लखनऊ का डीएसपी बताया। फोन करने वाले ने कहा, “तुम्हारे खिलाफ एफआईआर दर्ज है। तुम पिछले एक साल से ब्लू फिल्म बना रहे हो। अगर केस खत्म कराना है तो तुरंत 18 हजार रुपये हमारे खाते में गूगल पे से भेजो, वरना पुलिस आकर लखनऊ ले जाएगी।”
डर के मारे मनोज ने पहले 18 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद जालसाज ने दोबारा फोन कर और पैसे मांगे और कुल मिलाकर मनोज से 38 हजार रुपये ठग लिए। जब मनोज को शक हुआ, तो उसने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़े : सुबह की सैर पर निकली महिला को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply