देसही देवरिया। भूमि विवाद ने पकड़ा तूल, पुलिस-राजस्व टीम के सामने भिड़े कब्जाधारक देवरिया नकछेद गांव में मंगलवार को अतिक्रमण हटवाने गए राजस्वकर्मियों से कब्जाधारक उलझ गया। पुलिस ने मामले को शांत कराया। पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गांव के इंद्रजीत का आरोप है कि उनकी निजी जमीन पर गांव के कुछ लोग करीब 10 साल से पुआल आदि रखकर कब्जा किए हैं। विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। कब्जा हटवाने के लिए न्यायालय में अपील दायर की। इसके बाद राजस्वकर्मियों ने पैमाइश कर सीमांकन किया। इसके बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया। शनिवार को सामाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई।
मंगलवार को हलका कानूनगो दिग्विजय नाथ मिश्र व लेखपाल सचिन शर्मा पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर कब्जा हटवाने पहुंचे। कब्जाधारक नहीं माने कानूनगो दिग्विजय नाथ मिश्र ने बताया कि कब्जा हटवाने गया था।
इसे भी पढ़ें- तरकुलवा में बेखौफ चोरों का आतंक, पुलिस को खुली चुनौती
➤ You May Also Like



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































