Breaking News

देव दीपावली में काशी के होटलों के दाम दुबई-लंदन से भी ऊंचे, नाव बुकिंग 3 लाख तक पहुंची

Bolta Sach News
|
Hotels in Kashi during Dev Deepawali
बोलता सच,वाराणसी। देव दीपावली 2025 का आकर्षण इस बार इतना बढ़ गया है कि काशी के होटल और नाव संचालकों ने कमरे और नावों के रेट आसमान पर पहुंचा दिए हैं। ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट्स के मुताबिक, गंगा किनारे स्थित कई फाइव स्टार और प्रीमियम होटलों के एक रात के कमरे की कीमत 1.50 लाख रुपये से भी ऊपर जा चुकी है। यह दर दुबई, लंदन, अमेरिका और चीन जैसे अंतरराष्ट्रीय शहरों के फाइव स्टार होटलों से भी अधिक है।

बढ़ी बुकिंग से बढ़े दाम

गंगा पार और वरुणा पार क्षेत्रों में होटलों की बुकिंग 80 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है। बुकिंग वेबसाइट्स के अनुसार,

  • नदेसर क्षेत्र के फाइव स्टार होटल: ₹1.25 से ₹1.50 लाख प्रति रात

  • छावनी क्षेत्र (गंगा से 8 किमी दूर): ₹72 हजार रुपये से शुरू

  • पांडेयपुर क्षेत्र: ₹35 से ₹55 हजार रुपये
    कई मिड-रेंज होटलों के रेट ₹90 हजार तक पहुंच चुके हैं। तुलना में, दुबई के फाइव स्टार होटल 20–45 हजार रुपये और हांगकांग में 15–35 हजार रुपये में बुक हो रहे हैं।

वाराणसी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष गोकुल शर्मा ने बताया कि “देव दीपावली अब वैश्विक ब्रांड बन चुका है। इस बार यूरोप, अमेरिका, जापान और दुबई से पर्यटक पहले ही कमरे बुक करा चुके हैं, जिससे दरें बढ़ना स्वाभाविक है।”


नाव बुकिंग में भी रिकॉर्ड रेट

देव दीपावली की रात गंगा घाटों पर 25 लाख दीपों की रोशनी देखने के लिए लगभग 10 लाख पर्यटकों के आने का अनुमान है। इस दृश्य को देखने के लिए नावों की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि 95 प्रतिशत से ज्यादा नावें पहले ही बुक हो चुकी हैं।

  • सामान्य नावों की बुकिंग: ₹10,000 से शुरू

  • बजड़ा और डबल डेकर नावें: ₹50,000 से ₹3 लाख तक

  • तत्काल बुकिंग: ₹8,000 प्रति व्यक्ति

नाव संचालकों ने बताया कि रेट में नाश्ता, संगीत और सजावट शामिल हैं। रात में पर्यटकों को अस्सी घाट से नमो घाट तक घुमाया जाएगा, जहां वे गंगा आरती, लेजर शो और आतिशबाजी का आनंद ले सकेंगे।


क्रूज़ की बुकिंग भी फुल

गंगा में चल रहे अलकनंदा, विवेकानंद, मानिकशॉ और भागीरथी क्रूज़ पूरी तरह बुक हो चुके हैं। प्रत्येक व्यक्ति के लिए बुकिंग दर ₹15,000 तक पहुंच गई है। देव दीपावली के अवसर पर प्रशासन ने घाटों को नो-फ्लाई जोन घोषित किया है और सुरक्षा के लिए वॉच टावरों से निगरानी की जाएगी।


इस खबर को भी पढ़ें : बिहार चुनाव को लेकर देवरिया में दो दिन शराब बिक्री पर प्रतिबंध, प्रशासन ने जारी किए कड़े निर्देश

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply