Breaking News

रामलक्षन चौकी में नई ऊर्जा, एसपी ने किया भवन का उद्घाटन

Bolta Sach News
|
In Ramlakshan Chowki
बोलता सच : देवरिया के रुद्रपुर में रामलक्षन पुलिस चौकी के नए कार्यालय भवन और संगोष्ठी कक्ष का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने किया। उन्होंने आधुनिक भवन के निर्माण के लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी।

एसपी ने कहा कि नए बुनियादी ढांचे से पुलिस कार्य में सुविधा मिलेगी। इससे आम लोगों को बेहतर सेवाएं दी जा सकेंगी। उन्होंने चौकी की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। कर्मचारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही आम लोगों से संवेदनशीलता और पारदर्शिता से व्यवहार करने को कहा।

संगोष्ठी कक्ष में एसपी ने अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद किया। उन्होंने पुलिसिंग की गुणवत्ता में सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर, प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर और रामलक्षन चौकी प्रभारी मौजूद रहे। स्थानीय गणमान्य नागरिक, ग्रामीण और पुलिस विभाग के कई अधिकारी भी उपस्थित थे।

एसपी ने अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा और नशा उन्मूलन अभियान की जानकारी दी। उन्होंने लोगों से सुरक्षित और शांतिपूर्ण समाज बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। मौजूद लोगों ने नए भवन के लिए पुलिस प्रशासन का आभार जताया।


इसे भी पढ़े : देवरिया में दुकान में करंट से युवक की जान गई, मातम का माहौल

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply