Breaking News

रुद्रपुर तहसील परिसर में अर्दली की मौत, पानी लेने के दौरान गिरे कर्मचारी

Bolta Sach News
|
In Rudrapur Tehsil Complex
बोलता सच देवरिया : रुद्रपुर तहसील परिसर में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तहसील में तैनात अर्दली पुरुषोत्तम यादव की अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह एसडीएम आवास परिसर में नल पर पानी लेने गए थे, तभी अचानक गिर पड़े। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 57 वर्षीय पुरुषोत्तम यादव कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के गिदहा धनहा गांव के निवासी थे। वे पिछले कई वर्षों से रुद्रपुर तहसील में अर्दली के पद पर कार्यरत थे। रविवार सुबह रोज की तरह वे एसडीएम आवास परिसर में पानी लेने पहुंचे थे। उसी दौरान अचानक वे जमीन पर गिर पड़े।
मौके पर मौजूद कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें सीएचसी रुद्रपुर पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही तहसील प्रशासन और कर्मचारी अस्पताल पहुंचे। मृतक के परिजनों में पत्नी देवेंद्र देवी, पुत्र अमित और पुत्री उज्जाला शामिल हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
एसडीएम रुद्रपुर ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पुरुषोत्तम यादव एक कर्मठ, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी थे। उनके निधन से तहसील परिवार को गहरा आघात पहुंचा है। तहसील प्रशासन ने परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने मुआयना कर पंचनामा भरा और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
तहसील परिसर में दोपहर बाद एक शोकसभा आयोजित की गई, जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। तहसील कर्मियों ने बताया कि पुरुषोत्तम यादव अपने विनम्र स्वभाव और ईमानदार कार्यशैली के कारण सभी के बीच लोकप्रिय थे। उनके अचानक चले जाने से तहसील परिवार शोकाकुल है।

इस खबर को भी पढ़ें : देवरिया पुलिस लाइन में ‘वामा वेलनेस कैंप’ का आयोजन, पुलिसकर्मियों और परिजनों की हुई स्वास्थ्य जांच

Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “रुद्रपुर तहसील परिसर में अर्दली की मौत, पानी लेने के दौरान गिरे कर्मचारी”

Leave a Reply