Breaking News

धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में पहुंचीं जया किशोरी, सम्मान के बाद यात्रा अगले पड़ाव के लिए रवाना

Bolta Sach News
|
In the foot march of Dhirendra Shastri
बोलता सच : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शनिवार सुबह विशेष रंग देखने को मिला, जब प्रसिद्ध कथावाचक और अपनी मधुर वाणी के लिए जानी जाने वाली जया किशोरी यात्रा में शामिल हुईं। मंच पर पहुंचने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने उनका सम्मान किया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ और पदयात्रा अगले पड़ाव की ओर बढ़ गई।
इस यात्रा में पुंडरीक गोस्वामी और परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रमुख चिदानंद सरस्वती भी शामिल हुए। सुबह कोसीकलां मंडी से शुरू हुई पदयात्रा छाता की ओर अग्रसर हुई और अजीजपुर व दौताना होते हुए आगे बढ़ी। दोपहर तक पदयात्रा थाना जैंत क्षेत्र में प्रवेश कर चुकी थी।
यात्रा के दौरान दोपहर भोजन की व्यवस्था बेकमेट कंपनी के सामने स्थित मैदान में की गई है। भोजन के बाद धीरेंद्र शास्त्री के भजन और प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके उपरांत करीब 8 किलोमीटर आगे बढ़कर यात्रा का रात्रि विश्राम गुप्ता रेजिडेंसी पर होगा। इससे पहले अन्नपूर्णा रसोई में पदयात्रियों के लिए भोजन की तैयारी की गई है, जिसके बाद धीरेंद्र शास्त्री यहां भी प्रवचन देंगे।
शाम को होने वाले भजन एवं प्रवचन कार्यक्रम के लिए विशेष मंच और कला सज्जा तैयार की गई है। इसी क्रम में वाराणसी के कलाकारों ने बाबा बागेश्वर धाम से जुड़े विषय पर रेत की कलाकृतियाँ बनाई हैं। कलाकार रूपेश सिंह ने बताया कि वे पंडित धीरेंद्र शास्त्री को समर्पित सेंड आर्ट तैयार कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि महाराज इस कलाकृति को देखकर प्रसन्न होंगे और उनसे मुलाकात भी करेंगे।
सेंड आर्ट तैयार करने वाले कलाकारों में मोहन सिंह, अलंकुता, आशु कुमारी और रोहन सिंह शामिल हैं। यात्रा में बढ़ती भीड़ और श्रद्धालुओं की भागीदारी से पूरा माहौल भक्ति और उत्साह से भरा हुआ है।

इसको भी पढ़ें : देवरिया में मोबाइल दुकानदार को गोली मारने की घटना का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply