Breaking News

देवरिया के टीकर में कब्रिस्तान के पास शव मिलने से हड़कंप, 50 वर्षीय हरिप्रकाश की मौत की गुत्थी फँसी

Bolta Sach News
|
In Tikar of Deoria
बोलता सच देवरिया। देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के टीकर गांव स्थित कब्रिस्तान के पास गुरुवार को एक शव मिला। मृतक की पहचान भलुअनी थाना क्षेत्र के मड़करा गांव निवासी हरिप्रकाश (50) के रूप में हुई। हरिप्रकाश बुधवार की देर शाम को घर से पैदल निकले थे।
कब्रिस्तान के पास सड़क किनारे शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। बरहज थाने के प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का लग रहा है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। माना जा रहा है कि किसी वाहन ने टक्कर मारी होगी। हालांकि, आसपास किसी वाहन या दुर्घटना से जुड़ा कोई साक्ष्य नहीं मिला है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

इसे भी पढ़े : तीन पर फायरिंग का गंभीर आरोप, इलाके में बढ़ी दहशत

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment