Breaking News

श्रीरामपुर थाने के निरीक्षण में खामियां उजागर, एसपी संजीव सुमन ने थाना प्रभारी को किया निलंबित

Bolta Sach News
|
Inspection of Shrirampur police station
बोलता सच देवरिया : पुलिस विभाग में अनुशासन और जवाबदेही को लेकर सख्ती बरतते हुए एसपी संजीव सुमन ने बुधवार को श्रीरामपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाने में कई गंभीर खामियां और लापरवाहियां सामने आईं, जिसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी कपिलदेव चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं, दो उपनिरीक्षकों से स्पष्टीकरण रिपोर्ट मांगी गई है।
एसपी बुधवार सुबह अचानक थाने पहुंचे और थाना परिसर, अभिलेख कक्ष, मालखाना, हवालात, आरक्षी बैरक, भोजनालय, शस्त्रागार, महिला सहायता कक्ष, बीट सूचना रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर और मिशन शक्ति केंद्र का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने थाने की साफ-सफाई, अभिलेखों की स्थिति और शस्त्रागार के रख-रखाव की गहन जांच की।
निरीक्षण में कई रजिस्टर अधूरे पाए गए। शस्त्रागार अभिलेखों में भी त्रुटियां मिलीं और कई पुलिसकर्मी अपने हथियार व गोला-बारूद से संबंधित आवश्यक जानकारी नहीं दे सके। पूर्व में दिए गए निर्देशों का पालन न होने पर एसपी ने नाराजगी जताई और इसे गंभीर अनुशासनहीनता करार दिया।
थाना परिसर की अव्यवस्थित स्थिति और अभिलेखों की लापरवाही पर एसपी ने कहा कि “थानों में अनुशासन और पारदर्शिता सर्वोपरि है। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिसकर्मियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, नियमित गश्त करने, संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने और ग्राम चौपालों के माध्यम से जनता से संवाद बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने विवेचकों से कहा कि सभी मामले समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से निपटाए जाएं, ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके।
एसपी संजीव सुमन ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या आदेशों की अवहेलना पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अनुशासन, ईमानदारी और जनसेवा की भावना से काम करने की हिदायत दी।
इस निरीक्षण के बाद पुलिस विभाग में हलचल मच गई है, और अन्य थानों में भी अभिलेखों की जांच व सुधार की प्रक्रिया तेज हो गई है।

इस खबर को भी पढ़ें : रेलवे सिग्नल पोल से लटका मिला युवक का शव, पैर पर लिखा मिला मोबाइल नंबर और सुसाइड संदेश — पत्नी ने जताई हत्या की आशंका

Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “श्रीरामपुर थाने के निरीक्षण में खामियां उजागर, एसपी संजीव सुमन ने थाना प्रभारी को किया निलंबित”

Leave a Reply