Breaking News

आज भारी बारिश की आशंका, यूपी के कई ज़िलों में बाढ़ जैसे हालात; प्रशासन अलर्ट पर

Bolta Sach News
|
it rained heavily today
बोलता सच देवरिया। उत्तर प्रदेश में जुलाई के पहले पंद्रह दिनों में अच्छी मानसूनी बारिश देखने को मिली। तराई और दक्षिणी यूपी के कई जिलों में बाढ़ जैसी परिस्थितियां बन गई हैं। बीते तीन चार-दिनों में मानसून के धीमा पड़ने के बाद पश्चिमी तराई में फिर से इसकी सक्रियता बढ़ती दिख रही है। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं बागपत, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली और आसपास के इलाकों में भी अच्छी बारिश के आसार हैं। साथ ही 56 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। रविवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्सों गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर आदि में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रदेश के पश्चिम तराई इलाकों में अच्छी बारिश के संकेत हैं।
यहां है भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में
गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।

इसे भी पढ़े : सीतापुर-श्रावस्ती में प्रशिक्षण पाएंगे देवरिया के 675 प्रशिक्षु सिपाही

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment