Breaking News

देवरिया में ज्वेलरी विवाद पर हुआ एसिड अटैक: चार झुलसे, दुकानदार गिरफ्तार

Bolta Sach News
|
Jewellery dispute in Deoria
बोलता सच,देवरिया। जिले में ज्वेलरी विवाद को लेकर हुए एसिड अटैक मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी दुकानदार अरविंद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में चार लोग झुलस गए थे। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दुकान से तेजाब की बोतल और गिलास बरामद किया है। घटना गुरुवार दोपहर मईल चौराहा स्थित श्वेता ज्वेलर्स की दुकान पर हुई थी। जानकारी के अनुसार, सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के बंशीपार गांव निवासी संध्या ने अपने पति को विदेश भेजने के लिए कुछ समय पहले दुकान पर आभूषण गिरवी रखे थे। आरोप है कि रुपये चुकाने के बावजूद दुकानदार ने जेवर लौटाने से इंकार कर दिया।

गुरुवार को संध्या अपने भाई चंदन राजभर के साथ दुकान पहुंची और आभूषण मांगने लगी। इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। विवाद इतना बढ़ा कि दुकानदार ने गुस्से में ग्राहकों पर तेजाब फेंक दिया। इस हमले में संध्या, चंदन राजभर, राघव और एक अन्य व्यक्ति झुलस गए। सभी को देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से झुलसे चंदन राजभर को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

मईल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी अरविंद वर्मा के खिलाफ मुकदमा संख्या 258/2025 के तहत बीएनएस की धारा 352, 115(2), 109(1), 124(1) में केस दर्ज किया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार दोपहर पनिका बाजार के बरेजी पुल तिराहा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना ज्वेलरी के लेन-देन से जुड़ी है और दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।


Join WhatsApp

Join Now

3 thoughts on “देवरिया में ज्वेलरी विवाद पर हुआ एसिड अटैक: चार झुलसे, दुकानदार गिरफ्तार”

Leave a Reply