बोलता सच,देवरिया। जिले में ज्वेलरी विवाद को लेकर हुए एसिड अटैक मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी दुकानदार अरविंद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में चार लोग झुलस गए थे। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दुकान से तेजाब की बोतल और गिलास बरामद किया है। घटना गुरुवार दोपहर मईल चौराहा स्थित श्वेता ज्वेलर्स की दुकान पर हुई थी। जानकारी के अनुसार, सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के बंशीपार गांव निवासी संध्या ने अपने पति को विदेश भेजने के लिए कुछ समय पहले दुकान पर आभूषण गिरवी रखे थे। आरोप है कि रुपये चुकाने के बावजूद दुकानदार ने जेवर लौटाने से इंकार कर दिया।
➤ You May Also Like




























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































3 thoughts on “देवरिया में ज्वेलरी विवाद पर हुआ एसिड अटैक: चार झुलसे, दुकानदार गिरफ्तार”