बोलता सच देवरिया : देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कटियारी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मईल थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव की रहने वाली अंजनी (35) रक्षाबंधन पर अपने मायके बरहज थाना क्षेत्र के छोटकी पनियहवा आई थीं। वह सोमवार शाम अपने भाई शिवम (30) के साथ बाइक से ससुराल लौट रही थीं। उनके साथ उनका डेढ़ वर्षीय बेटा अनुराग भी था।
कटियारी गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। राहगीरों ने तीनों को देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। चिकित्सकों ने मासूम अनुराग को मृत घोषित कर दिया। अंजनी और शिवम की हालत गंभीर है। उनका इलाज जारी है। सदर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़े : खेत में मिली लाश से फैली सनसनी, DJ संचालक की हत्या की आशंका
➤ You May Also Like



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































