Breaking News

कानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Bolta Sach News
|
Kanpur Former Union Minister Shriprakash

बोलता सच,कानपुर :  कानपुर के तीन बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का रविवार को राजकीय सम्मान के साथ भैरव घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों समर्थक शामिल हुए। कनाडा में रह रहे उनके पुत्र के लौटने के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई। बेटे ने ही उन्हें मुखाग्नि दी।


हजारों समर्थकों के बीच निकली अंतिम यात्रा

रविवार सुबह लाल बंगला पोखरपुर स्थित आवास से अंतिम यात्रा शुरू हुई। यात्रा के आगे बढ़ने के साथ समर्थकों का हुजूम बढ़ता गया। जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर नेता को अंतिम विदाई दी।

अंतिम यात्रा कैनाल रोड स्थित पैतृक आवास और उसके बाद कांग्रेस कार्यालय तिलक हाल पहुंची, जहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। समर्थक “जब तक सूरज चांद रहेगा, श्रीप्रकाश तुम्हारा नाम रहेगा” और “श्रीप्रकाश अमर रहें” के नारे लगाते दिखे।


राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

भैरव घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि देने वालों में शामिल थे—

  • बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

  • कानपुर सांसद रमेश अवस्थी

  • अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले

  • बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी

  • पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अंटू मिश्रा

  • यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना
    सहित अनेक दलों के नेता और समाजसेवी।


लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का शुक्रवार, 28 नवंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। वह 81 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे।


सरल स्वभाव के कारण हर दल में सम्मान

तिलक हाल में उनके पार्थिव शरीर के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश की। पूरा सभागार खचाखच भरा था। सरल और सौहार्दपूर्ण स्वभाव के कारण जायसवाल का सभी दलों से आत्मीय संबंध था। यही कारण रहा कि विपक्षी दलों के नेता भी बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

शनिवार को फिल्म अभिनेता राजा मुराद भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।


इसको भी पढ़ें : पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे CM नीतीश कुमार, पिता स्व. रामलखन सिंह की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply