बोलता सच देवरिया : देवरिया के बरहज में जयप्रकाश नगर शिवमंदिर रोड स्थित वार्ड नंबर 12 में एक दुखद घटना सामने आई। विवेक विश्वकर्मा का शव उनके घर के कमरे में छत की कुंडी से लटका मिला। पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा, तो परिजनों ने देवरिया-बरहज मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम करीब आधे घंटे तक चला।
मृतक की पत्नी ऊषा देवी ने बताया कि उन्होंने 18 जून को बैंक के शाखा प्रबंधक को एक शिकायत पत्र सौंपा था। परिवार का आरोप है कि विवेक के पिता रमाकांत ने अपना खेत 10 लाख रुपये में बेचा था। इसमें से 5 लाख रुपये एफडी कराने के लिए बैंक के एक संविदा कर्मचारी को दिए गए थे, लेकिन कर्मचारी ने धोखे से यह राशि अपने खाते में जमा कर ली। परिजन विवेक की मौत को इसी घटना से जोड़कर देख रहे हैं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों से लोगों ने न्याय की मांग की। बरहज के सीओ अंशुमान श्रीवास्तव ने मामले की जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम समाप्त हुआ। सीओ श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रकरण पेचीदा है। वे स्वयं इसकी जांच करेंगे। परिजनों द्वारा बताए गए पैसों के लेन-देन की भी जांच की जाएगी।
इसे भी पढ़े : दिव्यांग की मदद को आगे आए DM, इलाज और योजना का भरोसा
➤ You May Also Like



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































