Breaking News

खड्डा विधायक की गाड़ी को झटका, काफिले में हुई टक्कर

Bolta Sach News
|
Khadda MLA's car
बोलता सच पडरौना। केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी के काफिले के बीच में चल रहे सांसद विजय कुमार दुबे और खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय समेत पांच नेताओं की कार शनिवार को जिला मुख्यालय रविंद्रनगर में टकरा गई। इसमें खड्डा विधायक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रहा कि इस दुर्घटना में खड्डा विधायक को चोट नहीं लगी। खड्डा विधायक ने बताया कि काफिले के दौरान सभी गाड़ियां चल रही थीं। इसी दौरान किसी वजह से केंद्रीय राज्यमंत्री के आगे चल रही कार चालक ने ब्रेक लगा दिया। इससे उनके पीछे की सभी कार चालकों ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे चार से पांच गाड़ी आपसे में टकरा गईं। इन सभी गाड़ियां हल्की-फुल्की क्षतिग्रस्त हुई है, लेकिन उनकी गाड़ी अधिक क्षतिग्रस्त हुई है। इस दुर्घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़े : मौसम का असर: बच्चे चपेट में, बाल चिकित्सा वार्डों में बढ़ी भीड़

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply