कुशीनगर एयरपोर्ट को मिली नई मंजूरी, रात्रिकालीन उड़ानों का रास्ता साफ
Bolta Sach News
|
Published On: July 23, 2025 1:37 am
बोलता सच कुशीनगर : अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर से जल्द उड़ानें शुरू हो जाएंगी। मंगलवार को एयरपोर्ट का लाइसेंस अपग्रेड हो गया। जून माह में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने कुशीनगर पहुंचकर लाइसेंस अपग्रेड करने के मानक को परखा था। नागर विमानन महानिदेशक की ओर से एयरपोर्ट अथॉरिटी को भेजे गए पत्र में लाइसेंस अपग्रेड की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही खराब मौसम और रात में उड़ानों के लिए लाइट की जरूरतों पर ध्यान देने तथा जरूरत के अनुसार मैनपावर बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
लाइसेंस अपग्रेड होने के बाद यह माना जा रहा है कि एयरपोर्ट से विमानन कंपनियां उड़ान को लेकर रुचि दिखाएंगी और जल्द उड़ान की तिथि जारी की जाएगी। पूर्व में विमानन कंपनियां यहां आकर संभावना तलाश चुकी हैं। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर का लाइसेंस विजिविलिटी फ्लाइंग रेगुलेशन (वीएफआर) श्रेणी से इंस्ट्रूमेंट फ्लाइंग रेगुलेशन (आईएफआर) श्रेणी में अपग्रेड कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर विमान संचालन को लेकर बड़ी तकनीकी उपलब्धि हासिल हुई है।
1 thought on “कुशीनगर एयरपोर्ट को मिली नई मंजूरी, रात्रिकालीन उड़ानों का रास्ता साफ”