बोलता सच : कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के सपहा नौका टोला में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सेवरही से आ रही बोलेरो की टक्कर कसया से तमकुहीरोड जा रही पल्सर बाइक से हो गई। हादसे में बाइक चालक मिथुन (22) की मौके पर ही मौत हो गई। मिथुन कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के जंगल पिपरासी का रहने वाला था। बाइक पर पीछे बैठे राजबली (28) को गंभीर चोटें आईं। राजबली कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के शाहपुर सोहरौना का निवासी है।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल राजबली को कसया सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। कसया एसएचओ ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक के परिजनों की तरफ से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़े : सूचना पर आरपीएफ की छापेमारी, चोरी का आरोपी गिरफ्तार
➤ You May Also Like



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































