Breaking News

देवरिया में भूमि विवाद ने ली भाई की जान, छोटे भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

Bolta Sach News
|
land dispute in deoria
बोलता सच देवरिया : सदर कोतवाली क्षेत्र के पगरा उर्फ परसिया गांव में शनिवार शाम एक जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। पारिवारिक विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने 70 वर्षीय बड़े भाई की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सुकई चौहान के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, सुकई चौहान का अपने छोटे भाई दुधई चौहान से सड़क किनारे स्थित आठ कट्ठा भूमि को लेकर 2014 से विवाद चल रहा था। आए दिन दोनों पक्षों के बीच झगड़ा होता रहता था। दो दिन पूर्व भी दोनों में मारपीट हुई थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। शनिवार की शाम सुकई चौहान गांव के बाहर शौच के लिए गए थे, तभी दुधई चौहान ने अपनी बेटियों और एक महिला रिश्तेदार के साथ मिलकर उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुकई को परिजन आनन-फानन में देवरिया मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल डीके सिंह और क्षेत्राधिकारी संजय रेड्डी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी दुधई चौहान सहित उसकी दो बेटियों और एक महिला रिश्तेदार को हिरासत में ले लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि वृद्ध की हत्या लाठी-डंडों से की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। गांव में तनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस टीम कैंप कर रही है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि यदि पहले हुई झड़पों को पुलिस गंभीरता से लेती, तो शायद यह हत्या टाली जा सकती थी।

इसे भी पढ़े : देवरिया में समीक्षा बैठक: कृषि मंत्री ने उठाए बिंदु, अफसरों को दिए सुधार के आदेश

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment