Breaking News

लखनऊ में तेंदुए की दहशत: उपोष्ण बागवानी संस्थान के पास दिखने के बाद वन विभाग की कॉम्बिंग तेज, 10 गांवों में दहशत

Bolta Sach News
|
Leopard terror in Lucknow

बोलता सच : राजधानी लखनऊ में केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के पास पुलिया पर दो दिन पहले तेंदुए के दिखने से आसपास के ग्रामीण इलाकों में दहशत फैल गई है। संस्थान के निदेशक टी. दामोदरम ने इसकी आधिकारिक जानकारी डीएफओ को भेजी, जिसके बाद वन विभाग ने उसे खोजने के लिए सघन अभियान तेज कर दिया है

वन विभाग ने लगाए सात ट्रैप कैमरे

डीएफओ शितांशु पांडेय ने बताया कि पिछले दो दिनों से वन विभाग की टीमें क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही हैं। हालांकि बुधवार को पूरे दिन कॉम्बिंग के दौरान तेंदुए के पगचिह्न नहीं मिले और न ही ग्रामीणों ने उसके फिर दिखाई देने की पुष्टि की। इसके बावजूद एहतियात के तौर पर बेलबाग की ओर सात ट्रैप कैमरे लगा दिए गए हैं। जैसे ही कैमरे में तेंदुए की गतिविधि कैद होगी, उसे पकड़ने के लिए तत्काल कार्रवाई शुरू की जाएगी।

छह सदस्यीय टीम कर रही सर्च ऑपरेशन

तेंदुए की तलाश के लिए एसडीओ चंदन चौधरी और रेंजर सोनम दीक्षित के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम को तैनात किया गया है। यह टीम सुबह से शाम तक जंगलों व आसपास के इलाकों में गश्त कर रही है। वन विभाग का कहना है कि तेंदुआ अभी भी आसपास के किसी घने क्षेत्र में मौजूद हो सकता है, इसलिए कॉम्बिंग को और तेज किया गया है।

ग्रामीणों की चिंता बढ़ी, खेतों में अकेले जाने से कतराहट

तेंदुए के संभावित मूवमेंट ने करीब 10 गांवों में दहशत का माहौल बना दिया है। इनमें मीठेनगर, उलरापुर, दुगौली, हलुआपुर, ऑफिसखेड़ा, मलहा, कटौली और सहिलामऊ समेत कई गांव शामिल हैं। किसानों का कहना है कि पिछले चार दिनों में कई स्थानों पर तेंदुए के पंजों के निशान मिले हैं। यही वजह है कि ग्रामीण अब अकेले खेतों में जाने से डर रहे हैं

सुरक्षा बढ़ाने की मांग तेज

ग्रामीणों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने, रात में कॉम्बिंग करने और गांवों के पास अतिरिक्त कैमरे लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि बच्चों और बुजुर्गों को लेकर वे काफी चिंतित हैं।

वन विभाग ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि—

  • रात में अकेले न निकलें

  • झाड़ियों या घने पेड़ों वाले स्थानों में न जाएं

  • तेंदुए के दिखाई देने पर तुरंत फ़ॉरेस्ट कंट्रोल रूम को सूचना दें

फिलहाल तेंदुए की तलाश और सुरक्षा इंतजाम जारी हैं। वन विभाग उम्मीद कर रहा है कि ट्रैप कैमरों के जरिए जल्द ही उसकी लोकेशन पता चल जाएगी।


इसको भी पढ़ें : देवरिया: विदाई से ठीक पहले दुल्हन फरार, हड़कंप; दूल्हा पक्ष ने पुलिस से लगाई गुहार

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply