बोलता सच महाराजगंज परसामलिक। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरनहवा में रविवार को कुड़ियां नाले में मछली पकड़ रहे 60 वर्षीय बुजुर्ग पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने बुजुर्ग की जान बचाई। उसे रतनपुर सीएचसी में भर्ती कराया। ग्राम पंचायत बरनहवा निवासी प्रभूदयाल साहनी (60) रविवार की सुबह गांव से पूरब कुड़िया नाले में मछली पकड़ रहे थे, तभी अचानक मगरमच्छ हमला कर दिया।
मगरमच्छ के हमले से वह जख्मी हो गया। उत्तरी चौक रेंज घोड़हवा बीट के फारेस्टर जितेन्द्र गौड़ ने बताया की बुजुर्ग पर मगरमच्छ के हमले की सूचना मिली है।
ये भी पढ़े : रेल में तस्करी की कोशिश नाकाम, आरपीएफ ने पकड़ी 20 हजार की अंग्रेजी शराब
➤ You May Also Like



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































