बोलता सच प्रयागराज। कांवड़ मार्ग पर मांस-मीट की दुकानें प्रतिबंधित रहेंगी। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने शुक्रवार को बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को इसे सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों को लेकर भी शासन की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जाए। सावन मास 11 जुलाई से शुरू होकर नौ अगस्त तक चलेगा। इस दौरान कांवड़ यात्रा भी निकाली जाएगी। कांवड़िए संगम, दशाश्वमेध आदि घाटों से जल भरकर काशी विश्वनाथ और अन्य शिवालयों में जाते हैं।
कांवड़ यात्रा में अब एक सप्ताह भी नहीं बचा है, लेकिन शास्त्री ब्रिज पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। कांवड़ मार्ग पर अन्य कई जगहों पर भी गड्ढे हैं। इसे देखते हुए डीएम ने पूरे कांवड़ मार्ग को आठ जुलाई तक गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसे भी देखा जाए कि कहीं जलभराव न हो। मानक से अधिक तेज डीजे बजाने वालों पर भी कार्रवाई की जाए। डीएम ने कांवड़ मार्ग और घाटों पर बिजली, पानी, सफाई, मोबाइल टॉयलेट, चिकित्सकीय सुविधा समेत अन्य इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विभागवार अफसरों की जिम्मेदारी भी तय की। अपर पुलिस आयुक्त डॉ. अजय पाल शर्मा ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। कांवड़ समिति के पदाधिकारियों से अपील की कि उन्हें किसी तरह की भ्रामक सूचना मिलती है तो तत्काल संबंधित थाने में जानकारी दें।
अपर पुलिस आयुक्त ने खानपान की दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने और उसी के अनुसार बिक्री करने के निर्देश दिए। बैठक में डीसीपी कुलजीत सिंह, अभिषेक भारती, विवेक चंद्र, एडीएम प्रशासन पूजा मिश्रा, एडीएम वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह, सीआरओ कुंवर पंकज आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : यूपी प्रशासन का निर्देश: कांवड़ यात्रा में दुकानें रहेंगी चिन्हित
➤ You May Also Like



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































