Breaking News

देवरिया केस का फरार बंदी गुजरात में पकड़ाया, एसटीएफ को मिली सफलता

Bolta Sach News
|
of Deoria case
बोलता सच देवरिया :जिला कारागार से वर्ष 2022 में पुलिस को चकमा देकर फरार हुए बंदी को एसटीएफ ने गुजरात के सूरत शहर से गिरफ्तार किया। पुलिस को उसे लंबे समय से तलाश थी। फरार बंदी रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक मामले में पाक्सो एक्ट के तहत जिला कारागार में निरुद्ध था।

रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव का रहने वाला अमन पांडेय पुत्र उपेंद्र पांडेय पर गौरीबाजार थाना में पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। उसे पुलिस ने 16 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वह कारागार में 29 दिसंबर 2022 को अपने सगे संबंधियों से मुलाकात के क्रम में कारागार पुलिस को चकमा देकर भीड़ के बीच से फरार हो गया। काफी देर बाद कारागार पुलिस ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

सदर कोतवाली में उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीम को लगाया गया। पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ शैलेश प्रताप सिंह फील्ड इकाई वाराणसी की देखरेख में निरीक्षक अमित श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ धड़पकड़ तेज की। कारागार से फरार होने के बाद अमन पांडेय वाराणसी-दिल्ली-अमृतसर में कुछ दिन तक रहा था। उसके बाद गुजरात चला आया और वहां शिव शक्ति सोसाइटी भटेना उधना, थाना उधना, जनपद सूरत में छिपकर रहने लगा। सूचना मिलने पर वहां से उप निरीक्षक शहजादा खां के नेतृत्व में टीम ने गिरफ्तार किया।


इसे भी पढ़े : देवरिया में सांप के काटने से ITI छात्र की मौत, एंबुलेंस देरी पर परिजनों का हंगामा

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply