Breaking News

तीन पर फायरिंग का गंभीर आरोप, इलाके में बढ़ी दहशत

Bolta Sach News
|
of firing on three
बोलता सच देवरिया। मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर कस्बे में जमीन की पैमाइश के दौरान रविवार की शाम दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट व फायरिंग के मामले में पुलिस ने मंगलवार को नंदन व चंदन सहित तीन लोगों पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, भागलपुर निवासी कृष्णानंद मिश्र, त्रियुगी नारायण मिश्र व घानानंद मिश्रा तीन भाई हैं। उनका पांच बीघा का प्लाट भागलपुर कस्बे से दौ मीटर की दूरी पर है। आरोप है कि कृष्णानंद के पुत्र चंदन व नंदन मिश्रा पूरी जमीन पर अपना कब्जा होने की बात कह रहे थे। इसी बात पर रविवार को मारपीट और फायरिंग हो गई थी। तहरीर में त्रियुगी नारायण मिश्र ने कहा कि घर पहुंचने के बाद नंदन मिश्र सात से आठ लोगों के साथ दरवाजे चढ़पर फायरिंग कर की। मईल थानाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि नंदन, चंदन व रियाज पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़े : पुरोहित की हत्या से सड़क पर आक्रोश, पुलिस जांच में जुटी

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply