शहीद शुभम द्विवेदी की शहादत को तीन महीने: लोगों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
Bolta Sach News
|
Published On: July 22, 2025 12:52 pm
बोलता सच कानपुर : पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले को तीन महीने बीत चुके हैं, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस दर्दनाक हमले में कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी ने भी अपनी जान गंवाई थी। उनकी त्रिमासिक तिथि पर मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हाथीपुर रघुवीर नगर स्थित आवास पर किया गया, जिसके बाद भंडारे का भी आयोजन हुआ।
शुभम के पिता संजय द्विवेदी, पत्नी ऐशान्या, बहन आरती दुबे और भाई सौरभ द्विवेदी के साथ-साथ उनके चाचा ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज कुमार द्विवेदी ने वार्षिक क्रिया करते हुए कहा कि सनातन धर्म में अन्नदान को श्रेष्ठ दान माना गया है और इससे आत्मिक संतुष्टि प्राप्त होती है। पितृ भी इससे प्रसन्न होते है, इसलिए भंडारे में भोजन बनवाकर लोगों को अन्न का दान दिया गया।