बोलता सच देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया के पकड़ी बाजार स्थित 33/11 केवी बिजली घर में मंगलवार सुबह एक विवाद में संविदा लाइनमैन की पिटाई कर दी गई। इस मारपीट में संविदा लाइनमैन का सिर फूट गया। गुस्से में आकर बिजली कर्मियों ने सप्लाई रोक दी। संविदा लाइनमैन एसएसओ उदय प्रताप यादव ने मदनपुर थाने में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल, बिजली बहाल कर दी गई है।
मारपीट में लाइनमैन का सिर फूटा
संविदा लाइनमैन एसएसओ उदय प्रताप यादव ने बताया कि 2 लोग अपने साथियों के साथ बिजली घर पहुंचे। बिजली कटौती को लेकर उग्र होकर मारपीट की। इस दौरान उनका सर फोड़ दिया गया। आरोपियों ने सरकारी दस्तावेज, कुर्सी और मेज भी तोड़ दी। घायल उदय प्रताप का इलाज महेन अस्पताल में चल रहा है।
बिजली कर्मियों ने बंद की सप्लाई
पुलिस को 112 पर सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। घटना के दो घंटे बाद एसडीओ विवेक सिंह और अवर अभियंता शक्ति सिंह मौके पर पहुंचे। गुस्साए बिजली कर्मियों ने सप्लाई बंद कर दी थी। अधिकारियों के प्रयास से दोपहर 2 बजे सप्लाई बहाल हुई।
एसडीओ ने बताया- शिफ्ट वाइज दी जा रही सप्लाई
एसडीओ विवेक सिंह ने बताया कि पकड़ी फीडर ओवरलोड है। टेकुआ और पकड़ी के उपभोक्ताओं को शिफ्ट वाइज सप्लाई दी जा रही है। पकड़ी फीडर पर आठ हजार उपभोक्ता हैं। ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि न होने से उपभोक्ता परेशान हैं। वहीं, उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली घर के अधिकारी और कर्मचारी सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति नहीं कर रहे हैं।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मदनपुर थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि जददू परसिया गांव में बिजली कटौती को लेकर कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई। इसमें गांव के अजय सिंह और रानू सिंह घायल हो गए, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। अभी तक पीड़ित पक्ष से कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़े : सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
➤ You May Also Like



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































