Breaking News

घर लौटते समय युवक को सांप ने डसा, उपचार के दौरान मौत — छह माह पहले हुई थी शादी

Bolta Sach News
|
On returning home, the young man
बोलता सच ,देवरिया। बघौचघाट थाना क्षेत्र के विशुनपुरा बाजार में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। पैदल घर लौटते समय सांप के डसने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की छह माह पहले ही शादी हुई थी। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, विशुनपुरा बाजार निवासी गोल्डन मद्धेशिया (22) टेंपो चलाकर बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने का कार्य करते थे। शनिवार की शाम बच्चों को घर छोड़ने के दौरान उनका टेंपो रास्ते में खराब हो गया। इसके बाद वह दूसरी गाड़ी लेने के लिए पैदल घर की ओर जा रहे थे। घर के पास ही अचानक एक सांप ने उन्हें डस लिया।
परिजनों ने तत्काल गोल्डन को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया पहुंचाया। वहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन उन्हें एंबुलेंस से गोरखपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
गोल्डन की मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। नवविवाहिता पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ग्रामीण क्षेत्रों में सांप के काटने पर त्वरित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।

इस को भी पढ़ें : देवरिया में पथरदेवा-बघौच घाट मार्ग का पकड़ियार मोड़ बना ‘खूनी मोड़’, 50 वर्षीय गंगा सागर की दर्दनाक मौत

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “घर लौटते समय युवक को सांप ने डसा, उपचार के दौरान मौत — छह माह पहले हुई थी शादी”

Leave a Reply