Breaking News

सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

Bolta Sach News
|
on social media
बोलता सच देवरिया : देवरिया में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर भगवान श्रीराम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया। साइबर पुलिस और सलेमपुर कोतवाली की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजेडीहा गांव का रहने वाला विवेक कुमार, जो मधु लाल का पुत्र है, ने विवेक राठौर नाम की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से यह पोस्ट किया था। कुछ लोगों ने इस पोस्ट को देखकर पुलिस अधिकारियों को शिकायत की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच साइबर थाने को सौंप दी।

साइबर पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी की जांच की और आरोपी का पता लगाया। इसके बाद साइबर थाने की पुलिस ने सलेमपुर कोतवाल को सूचना दी। मंगलवार शाम को सलेमपुर कोतवाल ने आरोपी को कस्बे के स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।


इसे भी पढ़े : तरकुलवा पुलिस : दो अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply