Breaking News

विधायक की पहल पर बीएसए ने बीईओ से मांगा जवाब 8 माह से नहीं मिला वेतन

Bolta Sach News
|
विधायक की पहल पर

बोलता सच : देवरिया जिले में दिशा की बैठक के दौरान बरहज विधायक दीपक मिश्रा ने बीएसए पर उदासीनता का आरोप लगाया। विधायक ने कुछ शिक्षिकाओं का 8 माह से वेतन न मिलने का मुद्दा उठाया था। बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने जिले के सभी बीईओ को पत्र जारी किया है। इसमें उनके क्षेत्र के वेतन बाधित शिक्षकों की सूची और वेतन रुकने के कारणों की रिपोर्ट मांगी गई है।

जिले के कई परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाएं पिछले 8 माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं। इस कारण उनका जीवनयापन कठिन हो रहा है। शिक्षकों ने इस मामले में विधायक से मदद की गुहार लगाई थी। बीएसए कार्यालय द्वारा जारी पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, दिशा समिति अध्यक्ष और बरहज विधायक को भी भेजी गई है। विधायक के हस्तक्षेप के बाद शिक्षा विभाग सक्रिय हुआ है। इससे वेतन बाधित शिक्षकों की समस्या के जल्द समाधान की उम्मीद जगी है।


इसे भी पढ़े : देवरिया में भाजपा नेता और प्रचारिणी सदस्य में तीखा झगड़ा

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply