Breaking News

दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मिले पीएम मोदी, कहा—‘षड्यंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा’

Bolta Sach News
|
PM Modi meets Delhi blast victims

बोलता सच/नई दिल्ली : भूटान यात्रा से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सीधे दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने लाल किला ब्लास्ट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने घायलों से उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली।

प्रधानमंत्री से बातचीत में कई घायलों ने विस्फोट के दौरान की भयावह स्थिति साझा की। मोदी ने कहा कि वे घायलों की पीड़ा और उनके परिवारों के दुख को पूरी तरह समझते हैं और सरकार उनके साथ खड़ी है।

“साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा” — पीएम मोदी

भूटान यात्रा के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली विस्फोट पर दुख व्यक्त किया था। उन्होंने मंगलवार को चांगलिमिथांग उत्सव मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, “दिल्ली में हुआ यह भयावह विस्फोट हम सभी को झकझोर गया है। मैं विस्फोट से प्रभावित लोगों की पीड़ा समझता हूं। पूरा देश पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ा है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने सोमवार रात से ही जांच एजेंसियों के साथ लगातार बैठकें की हैं। हमारी एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएंगी और किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।”

दो दिन की भूटान यात्रा पूरी कर लौटे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार सुबह दो दिवसीय भूटान यात्रा पूरी कर नई दिल्ली लौटे। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य भारत और भूटान के बीच मैत्रीपूर्ण और रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करना था।

देश लौटते ही पीएम मोदी का पहला कदम घायलों तक पहुंचने का रहा, जिससे उन्होंने यह संदेश दिया कि सरकार इस त्रासदी से प्रभावित हर व्यक्ति के साथ है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply