Breaking News

पुलिस ने पकड़ा साइबर ठगी का जाल फैलाने वाला गैंग, दो आरोपी गिरफ्तार

Bolta Sach News
|
Police caught cyber fraud
बोलता सच  देवरिया। देवरिया जिले की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने फर्जी सिम कार्ड और एयरटेल पेमेंट बैंक में फर्जी खाते खोलकर धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महदहा चौराहे के पास से दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सत्यब्रत मिश्रा उर्फ गोलू (देवरिया निवासी) और सुमित सिंह (भोपाल, मध्य प्रदेश निवासी) के रूप में हुई है।
पूछताछ में सत्यब्रत ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के एयरटेल स्टोर पर काम करता था। जब ग्राहक सिम लेने आते थे, तो वह आधार कार्ड और रेटिना स्कैन का उपयोग करके एक अतिरिक्त सिम धोखाधड़ी से जारी कर लेता था। इन सिम कार्ड को वह ऊंचे दाम पर सुमित सिंह को बेच देता था। सुमित सिंह ने स्वीकार किया कि वह इन सिम कार्ड को ई-सिम में बदलकर साइबर ठगों को बेचता था। इसके अलावा, वह सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के बहाने लोगों से आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटोकॉपी प्राप्त करता था। फिर सत्यब्रत के साथ मिलकर एयरटेल पेमेंट बैंक में फर्जी खाते खोलता था। इन खातों का उपयोग साइबर ठगी में किया जाता था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 सिम कार्ड, 3 मोबाइल फोन, 7 आधार कार्ड, 13 आधार कार्ड की छायाप्रति, 8 पैन कार्ड की छायाप्रति और 1900 रुपये नकद बरामद किए हैं। इस मामले में थाना साइबर क्राइम देवरिया में मुकदमा संख्या 07/2025, धारा 318(4), 319(2), 338, 3(5) बीएनएस एवं आईटी एक्ट की धारा 66-C, 66-D के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े : बेकाबू ट्रेलर ने साइकिल सवार छात्रा को कुचला, मौके पर मौत

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment