Breaking News

पांच स्टंटबाजों पर पुलिस का शिकंजा, बाइक जब्त

Bolta Sach News
|
Police on five stuntmen
बोलता सच सपहा/कसया। थाना क्षेत्र के भगवान बुद्ध मंदिर मार्ग कुशीनगर पर मंगलवार को एक बाइक पर सवार पांच युवकों को खतरनाक स्टंटबाजी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पांचों युवक एक बुलेट मोटरसाइकिल से कुशीनगर बुद्ध मंदिर मार्ग पर स्टंटबाजी कर रहे थे। पुलिस ने पांचों मनबढ़ युवकों को मुख्य द्वार कुशीनगर से बाइक सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाइक को धारा 207 एमवीएक्ट मे सीज करते हुए युवकों का शांति भंग में चालान कर दिया।
गिरफ्तार स्टंटबाजों में सभी 18 साल के हैं। इसमें साहिल अली निवासी जंगल शंकरपुर थाना तुर्कपट्टी, शुभम कुमार निवासी बगही देवराज थाना लौरिया जनपद बेतिया बिहार, राजा कुमार निवासी दुबौलिया थाना लौरिया जनपद बेतिया बिहार, विश्वजीत कुमार निवासी सिधवलिया थाना सिधवलिया जनपद गोपालगंज बिहार, आयुष मिश्रा निवासी बसडिला खास थाना नगर जनपद गोपालगंज बिहार शामिल हैं।

इसे भी पढ़े : कुशीनगर एयरपोर्ट को मिली नई मंजूरी, रात्रिकालीन उड़ानों का रास्ता साफ

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment