Breaking News

हाटा में तैनात दरोगा का निधन, दिल का दौरा बना वजह

Bolta Sach News
|
हाटा में तैनात
बोलता सच : कुशीनगर के हाटा कोतवाली में तैनात दरोगा बाबू सिंह का निधन हो गया। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। शुक्रवार को अवकाश पर थे। इस दौरान वह अपने घर पर ही थे। तबीयत बिगड़ने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें हाटा सीएचसी में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। फतेहपुर के निवासी बाबू सिंह पिछले दो वर्षों से हाटा कोतवाली में तैनात थे। वे 1989 से उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवाएं दे रहे थे। सहकर्मियों के अनुसार, बाबू सिंह सरल स्वभाव के थे और अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार थे।
मृतक दरोगा के तीन बच्चे हैं। एक बेटे की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। एसएचओ हाटा रामसहाय चौहान ने कहा कि पुलिस विभाग परिजनों के साथ खड़ा है। विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े : स्कूलों के विलय का विरोध तेज, मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply