Breaking News

देवरिया में बिजली कटौती से बौखलाए लोग, अधिशासी अभियंता को 3 घंटे तक बनाया बंधक

Bolta Sach News
|
power cut in deoria
बोलता सच देवरिया : देवरिया के बरहज नगर में लगातार हो रही अनियमित बिजली आपूर्ति और घंटों की कटौती से उपभोक्ता परेशान हो गए हैं। शुक्रवार को सैकड़ों उपभोक्ता एकजुट होकर नगर में प्रदर्शन किया। वे विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचे और अधिशासी अभियंता का घेराव कर प्रदर्शन किया। आक्रोशित उपभोक्ता कार्यालय के मुख्य गेट पर बैठ गए। इससे अधिशासी अभियंता तीन घंटे तक कार्यालय में बंधक बने रहे। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि नगर में पिछले कई दिनों से अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है।
उपभोक्ताओं का कहना था कि विभाग की ओर से न तो कोई पूर्व सूचना दी जाती है और न ही कोई समाधान किया जाता है। बच्चों की पढ़ाई, व्यापार और घरेलू कार्य सभी प्रभावित हो रहे हैं। गर्मी के इस मौसम में बिना बिजली के हालात बहुत खराब हो गए हैं। प्रदर्शन के दौरान उपभोक्ता “बिजली दो – हक दो” और “बिजली विभाग होश में आओ” जैसे नारे लगाते रहे। कार्यालय में मौजूद अधिकारी और कर्मचारी असहज महसूस करते रहे। स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।
तीन घंटे बाद अधिशासी अभियंता प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने बताया कि तकनीकी खामियों और कुछ फीडर में ओवरलोडिंग की वजह से आपूर्ति बाधित हो रही है। उन्होंने जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था कर आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया। साथ ही अगले कुछ दिनों में नियमित और बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित करने का वादा किया।

इसे भी पढ़े : कुशीनगर सड़क हादसा: बोलेरो की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment