बोलता सच गोरखपुर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन से एक दिन पहले गोरखपुर एयरपोर्ट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। यह सूचना गोरखपुर समेत देश के 15 एयरपोर्ट के लिए थी। ईमेल देखने के बाद आनन-फानन बम निरोधक दस्ते, एसएसएफ, एयरफोर्स और एम्स थाना पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। एक घंटे की तलाशी के बाद जब कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली तो अधिकारियों ने राहत की सांस ली। एयरपोर्ट निदेशक की तहरीर पर एम्स थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, “roadkillandkyokill@atomicmail.io” मेल आईडी से सुबह 10:18 बजे देश के 15 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की सूचना आई थी। रविवार को अवकाश होने के चलते गोरखपुर एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी की नजर इस ईमेल पर दोपहर एक बजे पड़ी। इसके बाद से वहां हड़कंप मच गया। तुरंत बम निरोधक दस्ते, एसएसएफ, एयरफोर्स और एम्स थाना पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। एयरपोर्ट के हर कोने में तलाश की गई। एक घंटे तक तलाश करने के बाद जब कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
दरअसल, सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एम्स के दीक्षांत समारोह और आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण समारोह में शामिल होने आ रहीं हैं। एयरपोर्ट पर ही उनका आगमन होना है। ऐसे में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट निदेशक आरके पाराशर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एम्स थाने में तहरीर दी। तहरीर में बताया कि गोरखपुर सहित अन्य 15 एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है, जो शरारती तत्वों द्वारा भेजा गया प्रतीत हो रहा है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। ईमेल आइडी की साइबर जांच शुरू कर दी गई है। फर्जी सूचना देने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इन एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की थी सूचना
ईमेल में गोरखपुर सहित गुवाहाटी, ग्वालियर, हुबली, इंफाल, इंदौर, जबलपुर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, जोरहाट, कानपुर, खजुराहो, मंगलुरु और मैसूर एयरपोर्ट के भीतर बैग में बम होने की सूचना दी गई थी।
इसे भी पढ़ें : दिनदहाड़े वृद्धा से चेन लूटी, पोते संग जा रही थी बाइक पर
➤ You May Also Like



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































