Breaking News

दिल्ली के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट को मिली बम धमकी, सुनवाई स्थगित, परिसर खाली कराया गया

Bolta Sach News
|
Prime Minister Modi's Manipur
बोलता सच , मुंबई/दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट में बम की धमकी के बाद शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को भी ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद हाईकोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। सुरक्षात्मक उपायों के तहत सभी न्यायाधीशों, वकीलों, कर्मचारियों और आगंतुकों को तत्काल बाहर निकाला गया और दिनभर की सभी सुनवाइयों को स्थगित करना पड़ा। धमकी मिलने की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता (BDDS), डॉग स्क्वॉड और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई, हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

बॉम्बे हाईकोर्ट को दोपहर में मिला धमकी भरा ईमेल
मुंबई पुलिस के अनुसार, शुक्रवार दोपहर बॉम्बे हाईकोर्ट के आधिकारिक ईमेल पते पर एक धमकी भरा मेल मिला, जिसमें हाईकोर्ट भवन में बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी। मेल मिलते ही प्रशासन ने एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) के तहत कार्रवाई शुरू कर दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,
“सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट किया गया और सभी को परिसर खाली करने का निर्देश दिया गया। बीडीडीएस और डॉग स्क्वॉड की मदद से सघन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।”

दिल्ली हाईकोर्ट को भी मिली थी धमकी, परिसर में मचा था हड़कंप
इससे पहले शुक्रवार सुबह दिल्ली हाईकोर्ट को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। अदालत की कार्यवाही के दौरान ही न्यायालय कर्मचारियों ने कुछ न्यायाधीशों को ईमेल की जानकारी दी, जिसके बाद कई न्यायाधीश अपने कक्षों से निकल गए।
पुलिस के अनुसार,

“सुबह 8:39 बजे महापंजीयक को एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें कहा गया था कि अदालत परिसर में तीन बम रखे गए हैं और दोपहर 2 बजे के आसपास उन्हें विस्फोट किया जाएगा। ईमेल में धमकी दी गई थी कि यह धमकी ‘पहले के झूठे अलर्ट’ से अलग होगी।”

सुबह करीब 11:35 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक न्यायाधीश एक-एक करके अपने कोर्ट रूम से बाहर निकलते रहे। बम निरोधक दस्ता, पुलिस बल, डॉग स्क्वॉड और दमकल अधिकारी दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में भी पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया गया।

परिसरों को पूरी तरह किया गया खाली, लोगों में दहशत
दोनों उच्च न्यायालय परिसरों में मौजूद वकीलों, क्लर्कों, स्टाफ और आम नागरिकों को तुरंत बाहर निकाल दिया गया। तलाशी के दौरान कोर्ट के सभी कक्ष, लॉबी, पार्किंग, रिकॉर्ड रूम, और सार्वजनिक क्षेत्रों की जांच की गई।
पुलिस के अनुसार,
“तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन ईमेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए साइबर सेल जांच में जुट गई है।”

धमकियों की बढ़ती कड़ी से अलर्ट पर एजेंसियां
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हाल के दिनों में मुंबई, दिल्ली समेत कई शहरों के प्रमुख संस्थानों और स्कूलों को भी बम धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं। अधिकांश मामले फर्जी साबित हुए, लेकिन हर बार सुरक्षा एजेंसियों ने SOP के तहत पूरी कार्रवाई की।
दिल्ली और मुंबई में उच्च न्यायालयों को मिली बम धमकियों ने सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता को फिर से उजागर किया है। भले ही दोनों धमकियां असत्य साबित हुई हों, लेकिन प्रशासन और जांच एजेंसियां संदेश भेजने वालों की तलाश में जुट गई हैं। हाईकोर्ट जैसी संवेदनशील संस्थाओं में ऐसी घटनाओं को लेकर कानूनी और साइबर कार्रवाई तेज की जा सकती है।

ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी का मणिपुर दौरा शनिवार को, 8500 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply