Breaking News

देवरिया में समीक्षा बैठक: कृषि मंत्री ने उठाए बिंदु, अफसरों को दिए सुधार के आदेश

Bolta Sach News
|
review meeting in deoria
बोलता सच देवरिया : प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकास कार्यों, कृषि संबंधित मुद्दों, बिजली आपूर्ति, सिंचाई व्यवस्था, उर्वरक की उपलब्धता और कानून-व्यवस्था जैसे अहम विषयों पर गहन चर्चा की गई।
बैठक की शुरुआत विद्युत व्यवस्था की समीक्षा से हुई, जिसमें गोरखपुर के चीफ इंजीनियर, अधीक्षण अभियंता और देवरिया के विभिन्न क्षेत्रों के अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे। मंत्री ने जले हुए ट्रांसफार्मरों की तत्काल मरम्मत और पुराने-जर्जर तारों को बदलने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने सूखे की स्थिति को देखते हुए किसानों के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने पर भी बल दिया।
सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान नहरों की स्थिति पर भी चर्चा हुई। कम वर्षा को ध्यान में रखते हुए, जनप्रतिनिधियों ने नहरों को पूरी क्षमता से संचालित करने की मांग की। इस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत युद्धस्तर पर की जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उर्वरक आपूर्ति के संदर्भ में बताया गया कि जिले में यूरिया और डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मंत्री ने नियमित निगरानी रखने और किसी भी क्षेत्र में खाद की कमी न होने देने का निर्देश दिया। मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर किसानों और आम जनता को अधिकतम राहत पहुंचाने का आदेश दिया।
इस बैठक में भाटपारानी विधायक सभाकुवर, रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद, रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया और बरहज विधायक दीपक मिश्र सहित भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्युस पांडेय और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े : पूर्व सांसद फूलन देवी को पुण्यतिथि पर नमन, जिलाध्यक्ष बोले– वे नारी शक्ति की प्रतीक थीं

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment