Breaking News

बरियारपुर में सड़क हादसा: ई-रिक्शा की टक्कर से वृद्धा की मौत, चालक हिरासत में

Bolta Sach News
|
बरियारपुर में सड़क हादसा
बोलता सच देवरिया : बरियारपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। घटैला चेती गांव के पास एक ई-रिक्शा ने सड़क पार कर रही 66 वर्षीय महिला को टक्कर मार दी। हादसे में घायल महिला की अस्पताल में मौत हो गई।
मृतक की पहचान राम देई देवी के रूप में हुई है। वह घटैला चैती की रहने वाली थीं। स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला सड़क पार कर रही थीं। इसी दौरान महुवानी से सोनू घाट की तरफ जा रहा ई-रिक्शा उनसे टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह सड़क पर गिर पड़ीं। आसपास के लोगों ने तुरंत घायल महिला को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ई-रिक्शा को जब्त कर लिया है।
बरियारपुर थाना प्रभारी टी के मौर्या ने बताया कि ई-रिक्शा चालक सोनू कुमार को हिरासत में ले लिया गया है। सोनू खजूरी करोता का रहने वाला है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- देवरिया: शादी समारोह में फायरिंग के बाद हंगामा, पुलिस ने की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply