Breaking News

कुशीनगर में आरएसएस पदाधिकारी के बेटे की निर्मम हत्या, गांव में तनाव, चार आरोपी हिरासत में

Bolta Sach News
|
RSS functionary in Kushinagar
बोलता सच : कुशीनगर ज़िले के सेमरा हर्दो गांव में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जिला संघ संचालक इंद्रजीत सिंह के 44 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उत्कर्ष पर फरसे से कई वार किए, उनकी आंख फोड़ दी और कान को दांत से काट डाला। गंभीर रूप से घायल उत्कर्ष ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया। सुरक्षा के मद्देनज़र चार थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी को गांव में तैनात कर दिया गया। पुलिस ने हमले में शामिल आरोपी पक्ष के चार सगे भाइयों को हिरासत में ले लिया है।
शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव लाया गया, तो परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, उनके घरों पर बुलडोजर कार्रवाई और दोषियों को फांसी की सजा की मांग की। मौके पर पहुंचे एसडीएम और एसपी ने लोगों को सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। प्रशासन ने आरोपियों की संपत्ति की नाप-जोख भी शुरू कर दी है।
घटना के पीछे कारण को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं हैं—कुछ लोग इसे पुरानी रंजिश से जोड़ रहे हैं, तो कुछ खेत में पशु घुसने के विवाद या महिलाओं से जुड़े मामले को वजह बता रहे हैं। पीड़ित परिवार ने दावा किया है कि उत्कर्ष को पहले से धमकियां मिल रही थीं और यह हत्या एक सुनियोजित साजिश के तहत की गई है। परिवार ने दोषियों को मौत की सजा दिलाने और आर्थिक सहायता की मांग की है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार (आलाकत्ल) बरामद कर लिया है और आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। पीड़ित परिवार के आरोपों के बाद दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उत्कर्ष सिंह खेती-किसानी से जुड़े थे और परिवार के साथ गांव में रहते थे। वह शादीशुदा थे और उनकी सात साल की एक बेटी है। पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़े : तरकुलवा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात, नकदी और जेवर लेकर फरार हुए चोर

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply