बोलता सच न्यूज़ : स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने गुरुवार को जिले के सभी स्कूलों के प्रबंधकों के साथ अहम बैठक की। बैठक में उन्होंने स्कूल बसों और वैनों की संचालन व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश जारी किए। डीएम ने स्पष्ट किया कि बच्चों के परिवहन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि:
-
सभी स्कूली वाहनों की फिटनेस प्रमाणित और वैध होनी चाहिए।
-
ओवरलोडिंग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
-
ड्राइवर और कंडक्टर को निर्धारित यूनिफॉर्म में रहना अनिवार्य होगा।
-
वाहनों में सुरक्षा मानकों का पालन न करने पर स्कूल प्रबंधन और वाहन संचालक दोनों पर कार्रवाई की जाएगी।
-
दुर्घटना की स्थिति में स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
-
खराब फिटनेस वाले वाहनों को तुरंत संचालन से हटाया जाएगा।
डीएम मित्तल ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने सभी स्कूलों को निर्देश दिया कि विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाए।
इसके तहत:
-
प्रत्येक विद्यालय में रोड सेफ्टी नोडल टीचर की नियुक्ति की जाएगी।
-
प्रार्थना सभा में बच्चों को यातायात नियमों की शपथ दिलाई जाएगी।
उन्होंने दो टूक कहा कि यदि इन निर्देशों की अवहेलना की गई, तो कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में परिवहन विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : देवरिया में 42 नई मुख्य सेविकाओं को सौंपे गए नियुक्ति पत्र, CM योगी ने किया प्रदेशव्यापी शुभारंभ
➤ You May Also Like



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































