Breaking News

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 24 हेड कांस्टेबलों का ट्रांसफर

Bolta Sach News
|
senior in police department
बोलता सच देवरिया :  पुलिस प्रशासन ने 24 हेड कांस्टेबलों को इधर से उधर किया है। इस फेरबदल में कई पुलिसकर्मियों को अपराध शाखा, मालखाना व महिला थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुछ को अन्य थानों में स्थानांतरित किया गया है। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, स्थानांतरित पुलिसकर्मियों में थाना कोतवाली के हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार यादव को खुखुंदू की अपराध शाखा में तैनात किया गया है। लाल बहादुर यादव को रामपुर कारखाना से रामपुर कारखाना मालखाना का कार्यभार सौंपा गया है। दिलीप मालवीय को एकौना से कोतवाली अपराध शाखा, दिनेश कुमार गुप्ता को खामपार से सुरौली, धर्मराज यादव को महुआडीह से भलुअनी अपराध शाखा और दिलीप कुमार को सलेमपुर से सलेमपुर अपराध शाखा में भेजा गया है।
धर्मेंद्र यादव को मईल से मईल अपराध शाखा, मनोज कुमार यादव को भलुअनी से मदनपुर मालखाना, राजेश कुमार तिवारी को भलुअनी से खामपार थाना भेजा गया है। अशोक सिंह यादव को बरियारपुर से भाटपाररानी मालखाना, अमिताभ बच्चन राम को रुद्रपुर से भलुअनी मालखाना भेजा गया है। ओमप्रकाश यादव को गौरीबाजार से महुआडीह अपराध शाखा, देवीशंकर यादव को खुखुंदू से बरहज अपराध शाखा और मुकेश कुमार शाह को श्रीरामपुर से लार मालखाना में नियुक्त किया गया है। अजय कुमार को भाटपाररानी से रामपुर कारखाना अपराध शाखा, कपिल शर्मा को भटनी से तरकुलवा, सरफराज अहमद को मदनपुर से अपराध शाखा तथा संतोष यादव को बरियारपुर से बरियारपुर अपराध शाखा भेजा गया है। जयहिंद यादव को बघौचघाट से भाटपाररानी अपराध शाखा, अरविंद कुमार बरहज से बनकटा, उमेश चंद्र यादव को क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल से मालखाना महुआडीह और प्रियंका मिश्रा महिला थाना से महिला थाना भेजा गया है।

इसे भी पढ़े : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तिथि बढ़ी: अब किसान अंतिम तिथि तक ले सकते हैं लाभ

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply