बोलता सच ,वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को वाराणसी में कहा कि “बिहार में वोट चोरी की पोल खुल चुकी है, अब वहां तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी और भाजपा का सफाया होगा।” उन्होंने दावा किया कि भाजपा का पतन अब बिहार से शुरू होगा और धीरे-धीरे बंगाल, अन्य राज्यों के बाद उत्तर प्रदेश में भी सपा की सरकार बनेगी।
शिवपाल यादव रविवार को वाराणसी स्थित सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने झूठ और छल से जनता को भ्रमित किया है। अच्छे दिनों का वादा करने वाली सरकार ने जनता को केवल महंगाई, भ्रष्टाचार और टैक्स के बोझ से दबाया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी और अन्य करों के नाम पर जनता से लूट की गई, और अब चुनाव के समय फिर से टैक्स घटाने का नाटक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। “थानों और तहसीलों में बिना पैरवी या रिश्वत के कोई काम नहीं होता। स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है और जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए त्रस्त है।”
मायावती पर साधा निशाना
शिवपाल यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह भाजपा के इशारे पर काम कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती की राजनीति अब पूरी तरह “मैनेजमेंट पॉलिटिक्स” पर टिकी हुई है। उन्होंने कहा कि सपा ने जब सत्ता में थी, तब जनता से किए हर वादे को पूरा किया, जबकि भाजपा के वादे सिर्फ चुनावी जुमले साबित हुए।
उन्होंने कहा कि आजम खां के आने से सपा और मजबूत होगी। “अगर उन्हें सुरक्षा मिल गई है तो यह लोकतंत्र की जीत है। भाजपा सरकार ने सपा नेताओं पर अत्याचार किया, लेकिन अब जनता सब देख रही है और जवाब देगी।”
बनारस पर भी कसा तंज
वाराणसी की स्वच्छता व्यवस्था पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “जब प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र बनारस ही स्वच्छ नहीं है तो पूरा भारत स्वच्छ कैसे होगा? जो हाल बनारस का आज है, वही हमारी सरकार के समय छोड़ा था। वर्तमान सरकार ने कोई नया विकास नहीं किया। जिन सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य हमारी सरकार ने शुरू कराया था, उसे भी भाजपा सरकार पूरा नहीं करा पाई।”
उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में जनहित के कार्य ठप हैं और सिर्फ प्रचार-प्रसार का शोर है। “मीडिया में विकास की तस्वीर दिखाई जाती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है,” उन्होंने कहा।
सर्किट हाउस में उमड़ा जनसैलाब
शिवपाल यादव के वाराणसी आगमन पर सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं का भारी जनसमूह उमड़ पड़ा। जैसे ही वे पहुंचे, समर्थकों ने “शिवपाल यादव जिंदाबाद” और “सपा की सरकार बनाओ” के नारे लगाने शुरू कर दिए। उनके पैर छूने और नजदीक से मिलने की होड़ में कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की मच गई। इस अफरातफरी में सर्किट हाउस के मुख्य द्वार का शीशा टूट गया। सुरक्षाकर्मियों को स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
यह पहली बार नहीं था जब ऐसा हुआ हो — इससे पहले भी शिवपाल यादव के आगमन पर इस तरह की भगदड़ की घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद इसके, समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता था।
मार्ग में हुआ जोरदार स्वागत
शिवपाल यादव का काफिला आजमगढ़ से वाराणसी की ओर रवाना हुआ। रास्ते में पिसौरा टोल प्लाजा दानगंज पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद वे चोलापुर होते हुए वाराणसी पहुंचे, जहां सर्किट हाउस में उनका स्वागत किया गया।
शाम को उन्होंने आयर बाजार में आयोजित बारह दिवसीय बिरहा दंगल के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कलाकारों को सम्मानित किया और कहा कि सपा सरकार बनने पर लोक कलाकारों और सांस्कृतिक धरोहरों को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष योजनाएं चलाई जाएंगी।
“भाजपा के खिलाफ अब जनता का आंदोलन शुरू”
शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा अब जनता के बीच भरोसा खो चुकी है। “जनता अब समझ चुकी है कि झूठे नारों और विज्ञापनों से पेट नहीं भरता। आने वाला समय समाजवादियों का है। हम जनता के अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ते रहेंगे,” उन्होंने कहा।
उन्होंने अपील की कि सभी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर भाजपा की नीतियों की पोल खोलें और जनता को सपा की नीतियों से अवगत कराएं।
“भाजपा को हटाना अब जनता का संकल्प बन गया है। बिहार से इसकी शुरुआत होगी और अंत उत्तर प्रदेश में होगा,” — शिवपाल सिंह यादव, राष्ट्रीय महासचिव, समाजवादी पार्टी
इस को भी पढ़ें : देवरिया में नेशनल मेडिकल कांफ्रेंस संपन्न: शुगर के बढ़ते मरीजों पर चिकित्सकों ने जताई चिंता
➤ You May Also Like




























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































1 thought on “शिवपाल यादव का वाराणसी दौरा: कहा—बिहार में इंडी गठबंधन की बनेगी सरकार, यूपी में सपा की वापसी तय”